प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां मंगला गौरी के अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर मैदागिन स्थित टाउन हॉल से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। माता को पालकी पर विराजमान कर उनकी अलौकिक झांकी सजा कर जय-जय कार के बीच शोभायात्रा निकाली गई ।
जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल रहे इस दौरान महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सर पर कलश लिए मां के जयकारा लगाते चल रही थी पुरुष व बच्चे हाथों में ध्वजा पताका लिए भक्ति गीतों की धुन पर झूमते नाचते चल रहे थे।
शोभा यात्रा विभिन्न मार्गो से होता हुआ मां मंगला गौरी के दरबार पहुंची जहां लोगों ने पूजन अर्चन करते हुए मां से सुख समृद्धि की कामना की ।