नव वर्ष पर मैदागिन स्थित टाउनहॉल में भारतेंदु अकादमी और विनायक चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन और बनारस बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया| समारोह का उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य विनोद पाण्डेय और आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया|
सम्मान समारोह में सेन्ट्रल बार और बनारस बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान माला, शाल और मोमेंट देकर मुख्य अतिथि विनोद पाण्डेय, भारतेंदु अकादमी के अध्यक्ष आचार्य पं राजेन्द्र त्रिवेदी,बनारस बार के पूर्व महामंत्री विवेक सिंह और विशाल सेठ द्वारा किया गया|समारोह का संचालन भारतेंदु अकादमी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आचार्य पं राजेन्द्र त्रिवेदी ने किया तथा विवेक सिंह ने किया संयोजन विशाल सेठ द्वारा किया गया| इस अवसर पर बनारस बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश तिवारी,महामंत्री शशांक श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष राघवेंद्र दुबे, सेन्ट्रल बार के महामंत्री राजेश गुप्ता,उपाध्यक्ष दीपक राय कान्हा सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे|