बिजली विभाग पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सपा नेता अमन यादव ने दिया धरना

सपा नेता अमन यादव जो बिजली विभाग के रवैया से काफी नाराज होकर सुंदर बगिया पावर हाउस पर शाम से ही धरने पर बैठ गए और बिजली विभाग के रवैया से आहत होकर बोले कि अगर मेरी तबीयत खराब होती है तो इसका जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारी होंगे उन्होंने आरोप लगाया कि मेरा बिजली का बिल बाकी था जिसे मैंने आज भर दिया 

इसके बावजूद भी लाइट काट दी गई है और अधिकारियों से बात करने पर भी  लाइन चालू नहीं हुई है आगे बात करने पर उन्होंने बताया कि मैंने बार-बार अपनी बातों को अधिकारियों के सामने रखा परंतु ये मनबढ़ अधिकारी मेरी बातों को अनसुना कर कोई कार्रवाई नहीं किये अगर यह किसी भाजपा नेता या पैसे वाले का बिजली का बिल बकाया है तो यह लोग पूछते भी नहीं है उनकी बिजली काटते भी नहीं है परंतु एक गरीब या मध्यम वर्ग को यह लोग तुरंत ही टारगेट में ले लेते हैं जिससे मैं और मेरा परिवार बहुत ही आहत है मुझे मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा है यह आंदोलन तब तक जारी रखेगा जब तक यह लोग गरीबों और मजलूमों को सतना नहीं छोड़ेंगे।










Post a Comment

Previous Post Next Post