बुधवार को बनारस के असिघाट पर गंगामित्रों की टीम द्वारा एक भव्य व दिव्य रंगोली का आयोजन किया गया । जिसमें गंगा स्वच्छता हेतु गंगा घाट, डॉल्फिन बचाव, नये साल की शुभकामनाएं को दर्शाया गया । गंगा डॉल्फिन मित्र धर्मेंद्र पटेल ने बताया कि हमारी गंगामित्रों की टीम पिछले 7 वर्षो से लगातर प्रयागराज से बलिया तक गंगा स्वच्छता अभियान करते चले आ रहे है ।
वहीं रंगोली बनाने में चांदनी विश्वकर्मा ने अपने कला के माध्यम से जनमानस को गंगा स्वच्छता हेतु संदेश दिया कि आप जब भी गंगा नदी किनारे आये तो स्वच्छता बरकरार रहे । प्रोग्राम के दौरान गंगामित्र व रूबी गुप्ता,आँचल, आयुषी, मुस्कान,नेहा,यशवी,गौरव श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।