कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस कमिश्नर से चाइनीज मांझा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिला मुख्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और चाइनीज मंझे की धड़ल्ले से हो रही बिक्री पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान इसकी बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाने की मांग की गई। बता दे कि बीते दिनों चाइनीस मांझे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी प्रदर्शन के दौरान उसे युवक के परिजन भी मौजूद रहे।
चाइनीज मांझे की बिक्री पूरी तरीके से प्रतिबंधित है इसके बावजूद तेजी से इनकी बिक्री हो रही है और आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। कांग्रेस जनों का आरोप रहा कि कमिश्नरेट पुलिस चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने में विफल हो रही है। इस जानलेवा खतरनाक मांझे की तेजी से बिक्री आमजन पशु पक्षियों के लिए घातक साबित हो रही है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।