नव वर्ष के पहले दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां गंगा के तट पहुंचे। जहां उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक महा आरती में शामिल हुए।
साल के प्रथम दिन विधि-विधान पूर्वक मां गंगा की दैनिक आरती की गई बेहद ठंड और सर दावों के बीच भी लोगों की आस्था नहीं डिगी और लाखों लोग मां गंगा की इस दिव्य भव्य आरती के साक्षी बने।