आर्य महिला पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई 'ए' और इकाई 'डी' द्वारा दुर्गाकुंड क्षेत्र के मलिन बस्ती और बनकटी हनुमान मंदिर क्षेत्र के मलिन बस्ती में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यूनिट 'ए ' का विषय था ट्यूबरक्लोसिस रोग के विषय में लोगों को जागरूक करना। इस कार्यक्रम में 2025 तक टीवी मुक्त भारत बनाने के लिए स्वयंसेविकाओं ने ‘टी.बी. हारेगा भारत जीतेगा’ इस नारे के साथ एक रैली निकाली और ट्यूबरक्लोसिस का लक्षण, उपचार एवं रोकथाम के विषय में स्वयंसेविकाओं ने मलिन बस्ती स्थित घरों में जाकर आमजनों को इसके विषय में जागरूक किया तथा प्रश्नोंतर के माध्यम से एक डाटा भी तैयार किया और बताया कि अपौष्टिकता ही इसका मुख्य कारण है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा चलाएं जा रहे विभिन्न योजनाओं से उन्हें अवगत कराया।
इसके बाद नुक्कड़ नाटक करके जनता को इसके प्रति जागरूक किया। इसके अतिरिक्त वहीं पर एक पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। यूनिट 'ए' की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर स्वप्ना बंदोपाध्याय ने कहा कि लोग इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करके इसे सफल बनायें, जिससे भारत को टीबीमुक्त बनाया जा सके। । वहीं दूसरी ओर स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्य को आगे बढाते हुए इकाई 'डी' की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता गुप्ता ने छात्राओं को शपथ दिलाया कि हम ना गंदगी करेंगे और न करने देंगे।
इस अवसर पर स्वस्थ भारत के सपना को साकार करते हुए स्वयंसेविकाओं ने मलिन बस्ती स्थित घरों में जाकर मासिक चक्र के दौरान होने वाली असावधानियां से लोगों को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत साफ सफाई एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थों एवं पेय पदार्थों का ही सेवन करने के लिए लोगों से अपील की तथा साथ ही चारों तरफ के वातावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए लोगों से निवेदन किया। इसके बाद महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया । दोनों कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत एवं तालियों द्वारा हुआ तथा समापन राष्ट्रगान के द्वारा हुआ।