प्रयागराज मे चल रहे महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समागम बनने जा रहा है, जिसमे 40 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। जिसके दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मे महाकुंभ को सुरक्षित, संरक्षित और अविस्मरणीय बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे है। जन्म जन्मांतर कल्प कल्पान्तर के बाद ऐसे महाकुंभ जो कि 144 वर्ष के बाद लग रहे है मे डुबकी लगाने का सौभाग्य मिलता है।
जहां एक तरफ देश और विदेश से सनातनी प्रयागराज आ रहे वहीं दूसरे तरफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव जो पीडीए का नारा देते है वो कुंभ मे न जा हरिद्वार मे जा स्नान करते हुए किसी फिल्मी स्टार की तरह तस्वीर साझा कर रहे। उसी से संबंधित लापता पीडीए का पोस्टर वाराणसी के भाजपा नेता अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने लगा उनको महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान दीपक सिंह राजवीर ने बताया की अखिलेश यादव अपने लक्जरी कमरे मे रजाई मे बैठ कर सिर्फ महाकुंभ की फर्जी खामियां गिना कर सरकार को घेरने का असफल प्रयास कर रहे है, उनसे मै आग्रह करता हु की वो महाकुंभ मे जाकर सनातनियों के बीच पीडीए को ढूंढे अगर न मिले तो कम से कम स्वयं आस्था और सनातनी परम्परा पे विश्वास रखकर डुबकी लगा के स्नान कर साधु संतों से माफी मांगे ।