एनएसयूआई ने मोहन भागवत के बयान का किया विरोध, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट नंबर दो पर NSUI ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान मोहन भागवत के पोस्टर लहराए गए। मौके पर मुस्तैद सिगरा पुलिस से छीना-झपटी भी हुई। फिलहाल पुतला जलाने पर अड़े NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस सिगरा थाने ले गई है।दरअसल मोहन भागवत ने हाल ही में इंदौर में कहा था कि जिस दिन श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। उस दिन को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहिए। जिसे लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है।

एनएसयूआई पूर्वी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विद्यापीठ कैंपस से एक जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हाथों में मोहन भागवत विरोध पोस्टर भी लहराए। जिसे मुस्तैद पुलिस ने छीनना शुरू किया तो छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ता गेट नंबर 2 के बाहर सड़क पर पहुंच गए। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडे ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा देश की आजादी को लेकर जिस तरह से अपमानजनक बयान दिया गया है उससे उनकी संकुचित और संकीर्ण मानसिकता का साफ-साफ पता चलता है इस बयान से देश की जनता का अपमान हुआ है जिसे हम सभी विरोध करते हैं और आग्रह करते हैं कि विदेश की पूरी जनता के सामने आकर माफी मांगे।








Post a Comment

Previous Post Next Post