वाराणसी में ठंड का सितम जारी, दिन में भी गलन और ठिठुरन से लोग परेशान

वाराणसी में ठंड का सितम जारी है एक और जहां रातों में बेहद ठंडक महसूस की जा रही है तो वही दोपहर में भी गलन और ठंड का बेहद असर दिखाई पड़ रहा है।अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मात्र तीन डिग्री का अंतर है। इसकी वजह से लोग ठंड और गलन से बेहाल हो गए हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन दिनों तक मौसम का ऐसा ही हाल रहने वाला है। ठंड से राहत के अभी आसार नहीं हैं। 

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली पछुआ हवा से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गई और ठंड लोगों को बेहाल कर रही है। अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। वाराणसी में कड़ाके की ठंड के साथ ही कोहरे और धुंध का भी असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है। ट्रेनें कई घंटों की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं।








Post a Comment

Previous Post Next Post