जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती पर संत समाज ने निकाली शोभायात्रा, संत समागम हुआ आयोजित

आद्य जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य की 725 वी जयन्ती पर भव्य शोभायात्रा निकली । मंगलवार को सर्वप्रथम अस्सी घाट पर संत समाज द्वारा पादुका पूजन किया गया उसके उपगत 9 बजे से अस्सी घाट से ही विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो अस्सी से होते हुए राघव मंदिर, रविदास गेट, संकटमोचन, दुर्गाकुण्ड, कबीरनगर, गाँधीनगर, खोजवां, दाहाचौक, चेतमणि चौराहा होते हुए काश्मीरीगंज, खोजवां स्थित श्रीरामजानकी मन्दिर पहुँची। 

कलश यात्रा में बड़ी संख्या मे महिला श्रद्धालु भी शामिल हुई। पीठ के महंत डॉ. श्रवण दास ने बताया कि शोभायात्रा में बग्घी, घोड़े, बैंडबाजे के साथ प्रमुख रूप से डॉ. रामकमल दास वेदान्ती जी महाराज, राजेश्वर दास जी महाराज सहित काशी के सभी प्रमुख धर्माचार्य शामिल रहे।

आयोजन समिति के महंत मोहन दास जी महाराज ने बताया कि शोभायात्रा के उपरांत विद्वत संत समागम हुआ जिसमें जगगुरू रामानंदाचार्य के जीवनी एवं वर्तमान समाज पर परिचर्चा हुई । इस शोभा यात्रा में मुख्य रूप से गूदड़ अखाड़ा (राघव मंदिर) के महंत सियाराम दास जी, शीतलदास अखाड़ा के रामशरण दास जी, महंत डॉ. श्रवण दास जी, महंत मोहन दास जी सहित अन्य संत प्रवर शामिल रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post