इंदिरा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंदिरा यूथ यात्रा एवं लीडरशिप अवॉर्डस का भव्य आयोजन सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम ने युवा सशक्तिकरण, नेतृत्व, नवाचार और उपस्थित लोगों को एक उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में कई सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति ने इसे और भी गरिमामय बना दिया: डॉ. रवि कुमार सिंह, मुख्य वन संरक्षण आईएफएस अधिकारी, वाराणसी प्रोफेसर चेतन वाकलकर, अकादमिक सलाहकार, इंदिरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, पुणे की उपस्थिति रही।
सम्मानित अतिथियों ने नेतृत्व और नवाचार पर अपने विचार साझा किए। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को विशेषज्ञों, पेशेवरों और साथियों के साथ संवाद और सहयोग करने का अवसर मिला300 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति में इंदिरा यूथ यात्रा एवं लीडरशिप अवॉर्ड्स ने शिक्षा और नेतृत्व की शक्ति को उजागर किया।