गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत शहर में तिरंगे की सजी दुकान, तिरंगे से बने विभिन्न सामान की हो रही जमकर बिक्री

नगर में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तिरंगे की दुकानें जगह जगह सज गई है तिरंगे के अनेकों सामान आकर्षण के केंद्र बने है। जो खूब बिक रहे है तरह तरह के बैच, झंडा, चश्मा, टोपी, स्टीकर महिलाओं की चुड़ी ,हेयर बैंड सहित अनेकों आइटम खरीदने वालों की धूम है।

दुकान दार गोपाल चक्रवाल ने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस और भी धूम धाम से मनाई जाएगी यह महाकुंभ का महीना है हर घर में तिरंगा पहुंचना चाहिए चाइना और प्लास्टिक का बहिष्कार है दुकानों पर देशी सामान इंडियन खूब बिक रहा है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post