कड़ाके की ठंड से लोगो ने राहत पाने के लिए चौक क्षेत्र की गलियों में लकड़ियां जला कर आग ताप रहे है नागरिकों ने बताया कि सड़को पर तो नगर निगम लकड़ियां जलवा रहा है लेकिन गलियों में आदमी तो आदमी जानवर भी ठिठुर जा रहे है।
जल्द से जल्द गलियों में भी नगर निगम लकड़ी जलवा दे ताकि लोगों को राहत मिल सके हम लोग अपने खर्च से लकड़ी जला रहे है।