समाजवादी छात्र सभा महानगर वाराणसी द्वारा प्रदर्शन किया गया। देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वगीय श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के जी ऊपर अपशब्दों का प्रयोग करने वाले व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग हुई। छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजू दास हनुमानगढ़ी के नाम से श्रद्धेय स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।
अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलायम सिंह यादव जी की तस्वीर को भी शेयर किया गया है राजू दास हनुमानगढ़ी के उक्त कृत्य से मुलायम सिंह जी एवं समाजवादी पार्टी से आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचा है। यह कृत्य सामाजिक साप्रदिकता फैलाने वाला है इस कृत्य के कारण समाज में वैमनस्यता फैल रही है.उक्त व्यक्ति राजू दास ने पूर्व में भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भड़काऊ पोस्ट किए हैं जिससे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य करते रहते हैं।अतः राजू दास पर पंजीकृत कर एवं गिरफ्तार करके उचित कार्यवाही करने कर उस पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए।