छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम(फेज-2) के अन्तर्गत छात्रों को पुलिस मीडिया सेल, डॉयल 112 कन्ट्रोल रुम, फॉयर स्टेशन, महिला थाना, स्थानीय अभिसूचना इकाई,श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर कॉरिडोर का भ्रमण कराकर वहाँ की कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव दिया गया।भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme के अन्तर्गत कमिश्नरेट वाराणसी के कुल 09 थानों पर 30 दिवसीय अनुभवात्मक सिखलायी Experiential Learning (दिनांक 20.12.2024 से प्रारम्भ) इस उद्देश्य से करायी जा रही है कि छात्र/छात्राओं की संज्ञानात्मक (Cognitive) व लोक कौशल (People Skill) में सुधार हो और साथ ही साथ वे कानून व आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियत्रंण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून-व्यवस्था इत्यादि जैसे विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कर सके।
यह कार्यक्रम थाना कैण्ट, सिगरा, मण्डुवाडीह, लंका, भेलूपुर, चितईपुर, चेतगंज, चौबेपुर, कोतवाली पर चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 120 घण्टो की सिखलाई प्रत्येक दिन 04 घण्टे के आधार पर 30 दिवस में पूर्ण करायी जा रही है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 22.01.2025 को छात्र/छात्राओं को पुलिस आय़ुक्त मीडिया सेल कार्यालय, डॉयल 112 कन्ट्रोल रुम चेतगंज, फॉयर स्टेशन चेतगंज, महिला थाना, एल0आई0यू0 कार्यालय का भ्रमण कराया गया तथा वहाँ किये जाने वाले कार्यों की व्यावहारिक जानकारी दी गयी। मीडिया सेल पुलिस आयुक्त कार्यालय भ्रमण के दौरान छात्रों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर होने वाले पोस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इसकी मॉनिटरिंग निरन्तर की जाती है, यदि कोई पोस्ट भ्रामक/झूठी पायी जाती है तो उसका खण्डन करने के साथ ही सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही भी की जाती है तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी संज्ञान लेते हुए उनका विधिक निस्तारण भी किया जाता है, इसके साथ ही साथ पुलिस सोशल मीडिया सेल जन-जागरुकता फैलाने का कार्य भी किया जाता है। फॉयर स्टेशन चेतगंज में भ्रमण के दौरान छात्रों को अग्निश्मन के विभिन्न वाहनों/उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए फॉयर एक्सटिंग्विशर के माध्यम से छात्रों ने आग बुझाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।कन्ट्रोल रुम भ्रमण के दौरान छात्रों डॉयल 112 कन्ट्रोल रुम चेतंगज में पुलिस सहायता हेल्प लाइन नंबर 112 व अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं को पी0आर0वी0 को दिये जाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी तथा वीवीआईपी/वीआईपी भ्रमण व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान किस प्रकार से कन्ट्रोल रुम के माध्यम से जनपद की यातायात/कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु सूचनाओं का त्वरित प्रेषण किया जाता है, आदि का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। महिला थाना भ्रमण के दौरान छात्रों को महिला थाना के उद्धेश्य व कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा बताया गया कि किस प्रकार से महिलाओं की समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण किया जाता है तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। एल0आई0यू0 कार्यालय भ्रमण के दौरान छात्रों को एल0आई0यू0(स्थानीय अभिसूचना इकाई) द्वारा किस प्रकार के कार्य किये जाते हैं तथा इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें किसी भी कार्यक्रम के आयोजन/आपराधिक घटना/संभावित घटनाओं को रोकने में मदद मिलती है क्योंकि समय रहते इसकी जानकारी एल0आई0यू0 के माध्यम से ही प्राप्त होती है, जो उच्चाधिकारीगण को दी जाती है जिसके आधार पर आवश्यक पुलिस प्रबंध कर कानून व शांति व्यवस्था को बनाये रखने में मदद मिलती है।श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर भ्रमण के दौरान मन्दिर के मुख्य प्रशासक व अपर पुलिस उपायुक्त,सुरक्षा तथा सहायक पुलिस आयुक्त, सुरक्षा द्वारा छात्रों को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सुरक्षा व्यवस्था/भीड़ नियंत्रण हेतु विभिन्न चेकिंग प्वाईंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा श्रावण मास/शिवरात्रि/ अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान किस प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था को बढाया जाता है तथा सभी आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराया जाता है के बारे में बताया गया इस दौरान छात्रों को श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग दर्शन भी कराया गया।