वाराणसी में चाइनीज मांझे का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह जानलेवा धागा न केवल मासूमों और बुजुर्गों के लिए, बल्कि राहचलते हर किसी के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। अब तक कई जानें जा चुकी हैं और कई लोग घायल हुए हैं। सयुस के प्रदेश महासचिव एवं समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित के नेतृत्व में रविवार को सपाजनों ने टाउन हॉल गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन उपवास रखा।
लोगों ने चाइनीज मांझे के खिलाफ नारे लगाए। लोगों में शासन प्रशासन के प्रति गुस्सा था, साथ ही दुःखद घटना के कारण लोग गमगीन माहौल में थे। मनोज यादव पूर्व पार्षद ने कहा कि प्रशासन को चाइनीज मांझे पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाना चाहिए ताकि भविष्य में किसी के घर का चिराग न बुझे।मौन उपवास में शामिल लोगों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर विभिन्न स्लोगन लिखे रहे। इन स्लोगनों के जरिये लोगों ने अपना आक्रोश और गुस्सा व्यक्त किया और सरकार से चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।