अलाव की समुचित व्यवस्था न होने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

समाजवादी पार्टी के नेता आयुष्मान चंद्रवंशी के नेतृत्व में मछोदरी तिराहा पर अनोखे अंदाज में शहर में किसी चौराहे व तिराहे गलियों में सही तरीके से आलाव ना मिलने पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन में नगर निगम को सोया हुआ बताया और थाली चमच कटोरी पिट कर सोये हुऐ नगर निगम को जगाने का कार्य किया गया ।

मांग हुई की हर चौराहे पर तिराहे पर गलियों में व्यवस्थित ढंग से अलाव की व्यवस्था की जाए जिससे जीव जंतुओं को राहत मिल सके।  मुख्य रूप से आयुषमान चन्द्रवँशी रमाकांत जयसवाल सनी राय रोशन मिश्रा रवि यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।










Post a Comment

Previous Post Next Post