हुकूलगंज व्यापार मण्डल का स्थापना दिवस और वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन कबीरचौरा स्थित एक लान में किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी थे कार्यक्रम में कई व्यापारियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लोगो ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी,इस दौरान गायिका सुमन अग्रहरी ने अनेकों गीतों की प्रस्तुति से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर व्यापारियों के हानि और लाभ पर विशेष चर्चा हुई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सन्नी जौहर,प्रमोद अग्रहरी,चंद्र भूषण,उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कीर्ति पाण्डेय ने किया।