शिव बारात समिति द्वारा मारवाड़ी समाज भवन में सम्मान समारोह हुआ आयोजित

 काशी में महामृत्युंजय महादेव मंदिर से दशाश्वमेध तक निकलने वाली विश्व की प्रथम शिव बारात 43वें वर्ष में प्रवेश करने पर शिव बारात समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मान समारोह का आयोजन मारवाड़ी समाज भवन में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख अतिथियों पर पुष्प वर्षा कर एवं डमरू वादन के साथ स्वस्ति वाचन कर हुआ समिति के संयोजक दिलीप सिंह द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया इसके बाद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

समिति द्वारा डॉक्यूमेंट्री शो से समिति का परिचय एवं कार्यों को प्रदर्शित किया गया इस मौके पर अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर समिति में आए नवीन सदस्यों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।









Post a Comment

Previous Post Next Post