थाना चितईपुर अंतर्गत जंगमपुर करौंदी में एक स्कॉर्पियो गाड़ी जो बहुत ही तेज गति से आ रही थी एक ऑटो जिस पर तीन लोग सवार थे को धक्का मारते हुए भाग गई स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि स्कॉर्पियो गाड़ी करौंदी के ही किसी व्यक्ति की है यह गाड़ी रोज कई बार सुस्वाही क्षेत्र में चक्रमण करती है ।
ऑटो में बैठे लोग काफी ज्यादा गंभीर हैं जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।वहीं चितईपुर थाने से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि हमारे फैंटम के लोग मौके पर पहुंच गए हैं घायलों को भर्ती करवा रहे हैं।