नये वर्ष का शुभारम्भ मॉ विन्ध्यवासिनी क्लब, वाराणसी द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल और उपहार भेट कर मनाया गया। मॉ विन्ध्यवासिनी क्लब के सदस्यों ने मलदहिया स्थित काशी अनाथालय जाकर बच्चों को उपहार और मिष्ठान देकर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनायें दी।
मॉ विन्ध्यवासिनी क्लब के अध्यक्ष मुन्ना कसेरा ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संस्था द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के अन्तर्गत इसवर्ष भी नये वर्ष के उपलक्ष्य में कम्बल एवं उपहार वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसका शुभारम्भ लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मन्दिर में प्रार्थना कर मन्दिर के बाहर जरूरतमंद लोगों को कम्बल भेटकर नव वर्ष की शुभकामनाये दी गयी। इसके बाद वृद्धा आश्रम और काशी अनाथालय में जाकर कम्बल व उपहार भेट किया गया, कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी रमेश पप्पू लालबाबू, मुन्ना, श्यामसुन्दर एवं सदस्यगण मौजूद थे।