अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं अखिल भारतीय कायस्थ विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर संपूर्णानंद की 134 सी जयंती मनाई गई इस अवसर पर तिलिया बाग स्थित पार्क में लगी संपूर्णानंद जी की प्रतिमा पर कायस्थ सभा के लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सदस्यों ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मांग की कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर संपूर्णानंद की जयंती को सार्वजनिक अवकाश व उनके पैतृक आवास जलपा देवी रोड को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए।
जयंती समारोह की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के उदय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टर संपूर्णानंद जी गरीबों के उत्थान व काशी के विकास में योगदान सर्वोपरि रखते थे । आज उनकी जयंती पर हम संकल्पित होकर उनके आदर्शों पर चले तभी आज उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी।