शुक्रवार सुबह गंगा में दो नावों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे के बाद छोटी नाव गंगा में डूबने लगी। और अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुन तुरंत मौके पर जल पुलिस और NDRF की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू में जुट गई। छोटी नाव के पर्यटकों को बड़ी नाव में शिफ्ट किया गया। ये हादसा महान घाट के सामने हुआ। जल पुलिस के मुताबिक, अस्सी घाट से 6 सवारियों को बैठाकर एक छोटी मोटर बोट मणिकर्णिका घाट से लौट रही थी। तभी उसकी बड़ी मोटर बोट से टक्कर हो गई, जिसमें 58 लोग बैठे हुए थे।छोटी नाव का बैलेंस बिगड़ गया। वह डूबने लगी।
बड़ी बोट में बैठे लोगों ने छोटी नाव में सवार 6 लोगों को डूबने से बचाया। इस दौरान दोनों नावों में बैठे 18 लोग चोटिल हो गए। घटना की सूचना पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे।जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि दोनों बोट के नाविक से पूछताछ की जा रही है। सभी घाटों पर अनाउंसमेंट कराया जा रहा है कि क्षमता से अधिक यात्रियों को न बैठाएं। सभी को लाइफ जैकेट अनिवार्य रूप से पहनाएं। अगर कोई भी नाव में बिना लाइफ जैकेट के सवारी बैठाए दिखा तो उसकी नाव सीज की जाएगी। वही हादसे के बाद प्रशासन ने बिना मोटर वाली नावों के संचालन पर रोक लगा दी है। प्रशासन के अगले आदेश तक गंगा में बिना मोटर वाली नाव संचालित नहीं की जाएंगे।