श्री शारदा पीठ श्रृंगेरी के जगतगुरु शंकराचार्य विधु शेखर भारती महा स्वामी के जगदंबिका अन्नपूर्णेश्वरी के स्वर्ण शिखर कुम्भाभिषेक के मंगल कार्यक्रम हेतु काशी के पवित्र धाम में आगामी 31 जनवरी को आगमन हो रहा है।
इस अवसर पर शोभायात्रा सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसमें 31 जनवरी को शोभायात्रा निकल जाएगी इसके बाद एक से 9 फरवरी के मध्य बाबा विश्वनाथ जी की विशेष पूजा सहस्त्र चंडी महायज्ञ महारुद्र यज्ञ सहित विविध अनुष्ठान किए जाएंगे।
Tags
Trending