पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा वर्तमान में चल रहे
"ऑपरेशन चक्रव्यूह" के अन्तर्गत चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गड़खड़ा बार्डर के पास से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त सौरभ सिंह पुत्र अशोक सिंह, नि0 ग्राम मरुई, थाना राजातालाब उम्र करीब 28 वर्ष तथा अंकित सिंह पुत्र सभाजीत सिंह, नि0 ग्राम ओदार, थाना सिंधोरा उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना सिन्धोरा पर मु0अ0सं0 धारा 303 (2) BNS पंजीकृत है । अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही पर झंझौर बाजार के पास स्थित बगीचे से चोरी की 01 अदद मोटरसाईकिल अतिरिक्त बरामद किया गया । पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि दिनांक मोटरसाइकिल नंबर UP65DW4281 (सुपर स्प्लेंडर) को थाना सिंधोरा क्षेत्रांतर्गत ओदार बाजार से तथा दूसरी मोटरसाइकिल, नंबर UP63AX4631 (स्प्लेंडर), को थाना राजातालाब क्षेत्रांतर्गत शाहशांहपुर से तीन दिन पूर्व चोरी किया गया
1. म0उ0नि0 निकिता सिंह, थानाध्यक्ष
2. उ0नि0 मिथिलेश कुमार प्रजापति, चौकी प्रभारी
3. उ0नि0 रामानंद यादव,
4. उ0नि0 प्रवीण कुमार पांडेय,
5. उ0नि0 विवेक सिंह,
6. उ0नि0 रौनक श्रीवास्तव,
7. हे0का0 पारसनाथ सिंह,
8. का0 अश्वनी कुमार यादव,
9. हे0का0 उपेंद्र यादव,
10. का0 गोविंद कुमार,
11. का0 संतोष कुमार,
12. हे0का0 वंशराज,
13. हे0का0 अनिल कुमार राय
14. हे0का0 अनिल कुमार सिंह,
15. का0 शिवशंकर सिंह चौहान