सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पुरातत्त्व संग्रहालय में अण्डमान निकोबार सेल्युलर जेल पर आधारित प्रमुख छायाकार राजकुमार प्रसून के छायाचित्र का गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी-2025 का आयोजन किया गया । दो दिवसीय प्रदर्शनी का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन हुआ।
समारोह की अध्यक्षता प्रो विथु द्विवेदी (संकायध्यक्ष आधुनिक ज्ञान-विज्ञान संकाय), मुख्य अतिथि- साक्षी पाण्डेय विशिष्ठ अतिथि प्रो. जितेन्द्र शाही, प्रो. रामपूजन पाण्डेय, प्रो. राजनाथ, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, तथा संचालन इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट डॉ. कैलाश सिंह विकास, धन्यवाद प्रकाश पुरातत्त्व संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ. विमल कुमार त्रिपाठी ने किया।दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन सामाजिक विज्ञान विभाग, पुरातत्त्व संग्रहालय, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी एवं इण्डियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। सामाजिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजनाथ ने सेल्युलर जेल के छायाचित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र में कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी देश के समस्त विद्यालयों व विश्वविद्यालयों में सरकार की तरफ से लगायी जानी चाहिए जिससे आज के हमारी युवा पीढी आजादी को प्राप्त करने के लिए कितने वीर सपूतों ने अपनी प्राणों की आहूति दिया कितनी यातनाऐं सही इसे भी समझ सकें। इस अवसर पर देश के क्रांतिकारियों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली दिया गया तथा उपस्थित छात्रों एवं जनसमूह से अपील किया । इस अवसर पर प्रो. हरि प्रसाद अधिकारी, प्रो. रमेश कुमार, प्रो. शरद कुमार, प्रो. हरि शंकर पाण्डेय सहित अनेक वरिष्ठ जन छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।