वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी में दो किरायेदारों द्वारा मकान मालिक को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया। आरोप है कि जोया अख्तर पत्नी मोहम्मद शोएब निवासिनी चौक के पति का एक भूभाग चौक थाना क्षेत्र के दालमण्डी में है जो काफी जर्जर अवस्था में है
जिससे कभी भी कोई जनहानि हो सकती है वहीं विपक्षीगण अब्दुल राजिक व कुतुबुद्दीन एक दबंग किस्म के व्यक्ति है वहीं विपक्षियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है जिसके द्वारा मोहम्मद के भूभाग पर बने दुकान में विगत कई वर्षों से कब्जा किया गया है और किराया भी नहीं दिया जाता जिसे प्रार्थिनी के पति के द्वारा कई बार विपक्षी से दुकान को खाली कर देने के लिये कहा गया, परन्तु विपक्षी अपनी दबंगई के बल पर दुकान को खाली नहीं कर रहे है जबकि 20 जनवरी को प्रार्थिनी के पति के बीच आपसी सहमति से दुकान खाली करने को लेकर सुलह समझौता मानिंद लोगों के बीच किया गया था। वही इस संदर्भ में पीड़ित ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।