निजीकरण के विरोध में विद्युत मजदूर संगठन ने संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे आंदोलन का किया समर्थन

विद्युत मजदूर संगठन,उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल अध्यक्ष इंद्रेश कुमार राय के नेतृत्व में सैंकड़ों साथियों के साथ निजीकरण के विरोध में संघर्ष समिति में शामिल होने के  संदर्भ में विद्युत मजदूर संगठन की पूर्वांचल ईकाई भी निजीकरण के विरोध में  संघर्ष समिति में शामिल,आन्दोलन में तेजी आएगी

निजीकरण के विरोध में विद्युत मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश की पूर्वांचल ईकाई के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार राय के नेतृत्व में सैंकड़ों साथियों के साथ संघर्ष समिति में पूरे जोश और ऊर्जा के साथ सम्मिलित हुआ।।

पूर्वांचल उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा "सन 2000 के समझौते के अनुसार राज्य विद्युत परिषद का पुनर्गठन किया जाए, ताकि कर्मचारियों और उपभोक्ताओं दोनों के हित सुरक्षित रह सकें। निजी कंपनियों का उद्देश्य केवल मुनाफा कमाना है,आम उपभोक्ताओं की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं होगा। यह कदम रोजगार के अवसरों को भी समाप्त कर देगा।"

संगठन के पूर्वांचल महामंत्री  वेद प्रकाश राय ने अपने संबोधन में कहा* पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों में घाटे की स्थिति प्रबंधन के नौकरशाही ब्यूरोक्रेट्स की लापरवाही का नतीजा है। बिजली कोई राजशाही विलासिता की वस्तु नहीं, बल्कि आम आदमी की बुनियादी आवश्यकता है। निजीकरण के नाम पर इन निगमों को निजी हाथों में सौंपना जनता,किसानों, नौजवानों और छोटे व्यापारियों के साथ बड़ा अन्याय होगा। इससे न केवल बिजली महंगी होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी समाप्त हो जाएंगे

इस जनसभा ने विद्युत निगमों के निजीकरण के खिलाफ एकजुटता और संघर्ष का स्पष्ट संदेश दिया। भारी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने निजीकरण का पुरजोर विरोध करते हुए अपने संकल्प को दोहराया।संगठन के ओर से  इंद्रेश कुमार राय, वेद प्रकाश राय, संदीप कुमार, विजय नारायण हिटलर,राजकुमार यादव,प्रशान्त सिंह गौतम,उदयभान दूबे,वीरेन्द्र विशेन, सन्तोष सिंह,अरविन्द यादव,महेन्द्र कुमार सिंह, रंजीत पटेल,धनंजय सिंह, राहुल श्रीवास्तव, मोहम्मद हरीश, अवनीश प्रजापति,घनश्याम, विकाश पाल, उमेश यादव, सन्त कृपाल यादव, अरविन्द मौर्या, तरुण कौशिक आदि पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।    विद्युत मजदूर संगठन,वाराणसी भी निजीकरण के विरोध में संघर्ष समिति द्वारा किए जा रहे आन्दोलन हेतु अपना समर्थन दिया। संगठन के पूर्वांचल महामंत्री  वेद प्रकाश राय ने आज की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निजीकरण से केवल सरकार की संपत्तियों को कुछ उद्योगपतियों के हाथ में देने से देश में किसान, नौजवान, मजदूर,देश की गरीब जनता का शोषण अपने चरम पर पहुंच जायेगा।कंपनियों का कार्य केवल लाभ कमाना है ना कि जनता के किसी भी समस्या का समाधान करना है। निजीकरण से एस0सी0,एस0टी0,ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्ग का हक छीन जाएगा जिससे आज भी कई सुविधाओं से वंचितों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post