यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने धर्म संवाद के आयोजन के संदर्भ में दी जानकारी

प्रयागराज महाकुम्भ में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा 25 जनवरी को धर्म संवाद का आयोजन करेगा जिसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिन्दुओ की रक्षा के लिये अविलम्ब सैन्य कार्यवाही करके बांग्लादेश व पाकिस्तान का बंटवारा करके हिन्दुओ के लिये अलग राष्ट्र बनवाने की अपील की जाएगी। यह जानकारी आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने वाराणसी के प्रबुद्ध नागरिक के साथ एक वार्ता के माध्यम से दी। वो धर्म संवाद के लिये सहयोग और समर्थन मांगने आज वाराणसी आये।

उन्होंने वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर हिन्दू को यह समझ लेना चाहिए कि जो स्थिति आज बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिंदुओं की है, वो अगले दस से भी कम वर्षों में हमारे देश में हमारी हो जायेंगी। अगर हम सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना करने में असफल हो गए तो सनातन धर्म का विनाश कोई नहीं रोक सकेगा। बिना सनातन वैदिक राष्ट्र के अब सनातन के बीज की भी रक्षा नहीं हो सकेगी। अब दुनिया के हर हिन्दू को इस लक्ष्य के लिए कार्य करना चाहिए। हर हिन्दू को इस लक्ष्य के प्रति समर्पित करने का कार्य सनातन के धर्मगुरुओं का है। अगर सनातन के धर्मगुरुओं ने धर्म रक्षा के इस महान कार्य को अपने हाथों में नहीं लिया तो वो धर्म के अपराधी होंगे और धर्म उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगा।उन्होंने यह भी कहा कि हमारे धर्मगुरु अपनी शक्ति को भूल गए हैं और उन्होंने स्वयं को राजनेता के समक्ष नतमस्तक कर लिया है। सत्य तो ये है कि सनातन धर्म का अस्तित्व तभी बच सकता है जबकि सनातन धर्म के धर्मगुरु धर्मसत्ता को राजसत्ता का अनुगामी नहीं बल्कि उसका मार्गदर्शक बनायेंगे। हम धर्म संवाद के माध्यम से इस विषय पर सार्थक चर्चा का प्रयास करेंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post