प्रयागराज से चलकर नागा साधु ने काशी के घाटों पर रमाई धुनी

प्रयागराज से लौटे तीर्थयात्रियों के कारण श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों के पिछले सारे कीर्तिमान टूट रहे हैं। यह पहला मौका है जब फरवरी के पहले नौ दिन में ही करीब 50 लाख भक्तों ने बाबा का दर्शन किया है। मंदिर प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार प्रतिदिन 4 से 5 लाख से  ज्यादा श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर रहे है।वही काशी के विभिन्न घाटों ,मठों में नागा साधु भी जम गए है,प्रयाजराज में लंबे जाम के कारण अधिकतर  नागा साधु काशी नहीं पहुंच पाए हैं उनके काशी पहुंचने के बाद पौष पूर्णिमा 12 फरवरी को जूना अखाड़ा की तरफ से पेशवाई निकाली जाएगी। 

यह जपेश्वर मठ से हनुमान घाट तक जाएगी। वहीं महाशिवरात्रि के दिन शाही सवारी निकाली जाएगी। हनुमान घाट से निकाली जाने वाली शाही सवारी में आवाहन अखाड़ा और अग्नि अखाड़ा के संत-महात्मा भी शामिल होंगे। धर्म की नगरी वाराणसी का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। वाराणसी के हनुमान घाट पर काफी संख्या में नागा साधुओं ने अपनी धुनी रमाई है। यह नागा साधु आने वाले श्रद्धालुओं को भी अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post