ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा सर्किट हाउस में पत्रकारों से हुए रूबरू

प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशानुसार आने वाले गर्मी के मौसम में किसी भी प्रकार की पेयजल सहित विद्युत व्यवस्था के लिए जनता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग करके अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

इसके लिए आज यहां पर सर्किट हाउस में दोनों विभागों के साथ बैठक की गई क्योंकि इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और वाराणसी में भी काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं इन श्रद्धालुओं के रुकने सहित उनके अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नगर निगम ने काफी अच्छी तैयारी की है। महाकुंभ में किसी को कोई समस्या ना हो इसका भी पूरी तरीके से सरकार ध्यान दे रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post