माघ पूर्णिमा पर 50 लाख भक्तों की काशी आने की संभावना, पुलिस अलर्ट

वाराणसी में माघ पूर्णिमा पर 50 लाख भक्तों के काशी पहुंचने की संभावना कल है आज भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं काशी में बढ़ती भीड़ के कारण घाट से लेकर मंदिर तक श्रद्धालुओं की तीन-तीन किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है संयुक्त पुलिस आयुक्त और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने खुद मोर्चा संभाल लिया है ।

गोदौलिया चौराहे पर सभी श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश देते हुए और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उसके लिए धरातल पर उतरकर खुद मोर्चा संभाले हुए हैं डीसीपी गौरव बंसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि काशी में पलट प्रवाह और माघ पूर्णिमा को देखते हुए डिप्टी एसपी रैंक के ऑफिसर और एडिशनल एसपी रैंक ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है जोन और सेक्टर में सभी को बांट दिया गया है, एनडीआरएफ, पीएसी, जल पुलिस को तैनात किया गया है जिससे कि कोई  असुविधा न हो सभी जगह सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की नजर से सभी श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने गोदौलिया, बाबा विश्वनाथ दरबार , नई सड़क एवं गंगा घाटों पर भी निरीक्षण किया सभी आला अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो ।


वाराणसी में प्रयागराज महाकुंभ से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री काशी पहुंचे जिला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन कैमरा से निरीक्षण करते हुए भीड़ को नियंत्रित किया घाटों पर जाने वाले मार्गो को भी बदल दिया गया । गंगा घाटों पर प्रयाग राज से बड़ी संख्या में नागा साधु संत भी पहुंच गए है। तीर्थ यात्री गंगा में नौका विहार कर विभिन्न घाटों को निहारते रहे भीड़ के कारण नगर में जाम की स्थिति बनी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post