संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के स्काउट गाइड साप्ताहिक शिविर का समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा व कुलसचिव राकेश शुक्ला ने b.ed के प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया । कुलपति जी ने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में हम यह सीखते हैं कि विषम परिस्थिति में समाज के साथ मिलकर के हम कैसे कार्य कर सकते हैं और किसी आपत्ति के समय हम कैसे समाज की रक्षा कर सकते हैं ।
बीएड विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर विशाखा शुक्ला ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य समाज सेवा, राष्ट्रीयता और आत्म अनुशासन की भावना का विकास करना होता है । इसी उद्देश्य से यह साप्ताहिक शिविर आयोजित किया गया, जिससे बीएड प्रशिक्षुओं के अंदर इन भावनाओं का विकास हो सके। शिक्षा शास्त्र ( बीएड) विभाग के अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षुओं को दीक्षा दी गई। आधुनिक ज्ञान विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विधु द्विवेदी ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर शैलेश कुमार मिश्रा, प्रोफेसर राजनाथ, प्रोफेसर जीतेन्द्र कुमार, डॉ रवि शंकर पांडेय, डॉ सत्येंद्र कुमार यादव, डॉ कृष्ण कुमार, डॉक्टर सत्य प्रकाश सोनकर , डॉ सन्तोष कुमार, डॉ. पुष्पा यादव, श्री जयप्रकाश, डॉ गोपाल प्रसाद , अखिलेश कुमार मिश्र सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों व छात्रों की उपस्थिति रही।