किसान महाकुंभ मनाने की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर को दिया गया ज्ञापन

छत्रपति शिवाजी महाराज एवं संगठित किसान अंदोलन के जनक स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनाने की मांग  को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान ज्ञापन सौंप रहे सदस्य ने कहा कि हिन्दवी समाज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को एवं किसान अंदोलन के जनक स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती 22 फरवरी को समारोह के साथ इनकी कृतियों एवं आदर्शों के बृहद प्रसार हेतु 19 फरवरी से 22 फरवरी तक किसान महाकुंभ वाराणसी राजातालाब क्षेत्र में लगाकर विविध सृजनात्मक कार्यक्रम करने का लगभग विगत 8 माह से तैयारी चल रहा है।

कार्यक्रम को हम लोग शान्तिपूर्वक पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये लगभग आठ स्थान प्रस्तावित किये जहां महाकुंभ का वाहन स्टैंड बना दिया गया है। हम लोग महाकुंभ की भीड़ को देखते हुये चार दिवसीय कार्यक्रम को एक दिन 19 फरवरी 2025 को कोरौता पटेल तालाब के सामने मैदान में करके छोटा आकार देने पर सहमत हो गये, शेष तीन दिन किसी बंद हाल एवं लान में बहुत छोटे स्तर पर करने का स्वतः निर्णय लेकर प्रशासन को सहयोग करने का निर्णय ले लिये हैं उसके बावजूद कोरौता मैदान पर एकदिवसीय कार्यक्रम के स्वीकृति पर हीलाहवाली और भाजपा द्वारा आयोजित पिण्ड्रा महोत्सव एवं तमिल संगमम् सहित भाजपा के आयोजित कार्यक्रमो को कराने में प्रशासन का सहयोगात्मक रुख एवं हमसबके गैरराजनीतिक कार्यक्रम को रोकने की साजिश लोकतांत्रिक एवं मौलिक अधिकारो का हनन करना संवैधानिक मूल्यो का हनन होगा।उन्होंने मांग की कि जयंती समारोह को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग किया जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post