श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रदोष पर हुआ श्री नंदीश्वर पूजन

माघ मास के शुक्ल पक्ष के प्रदोष पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्री नंदीश्वर पूजा की गई। मंत्रोच्चार के बीच नंदी महाराज का अभिषेक किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण एवं डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने न्यास के प्रतिनिधि के तौर पर श्री नंदीश्वर पूजन अर्चन और जलाभिषेक कर वस्त्र, माला, भोग अर्पित किया। धाम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी श्री नंदीश्वर का दर्शन लाभ लिया। 

मान्यता है कि प्रदोष काल में नंदी भगवान का पूजन करना चाहिए, इससे भगवान शिव प्रसन्न होते है।  बिना नंदी के दर्शन और उनकी पूजा किए भगवान शिव की पूजा अपूर्ण मानी जाती है। मान्यता अनुसार जब नंदी जी को शिवलिंग के समक्ष स्थापित होने का वरदान मिला तो वह तुरंत भगवान शिव के सामने बैठ गए। तब से ही प्रत्येक शिव मंदिर के सम्मुख नंदी जी का विग्रह देखने को मिलती है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रत्येक प्रदोष पर विधिपूर्वक श्री नंदीश्वर आराधना एवं पूजन किया जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post