चेतगंज दलहटृटा में बुधवार को मां सरस्वती पूजनोत्सव श्री श्री चेतगंज की बड़ी महारानी आर्यवत स्पोर्टिंग क्लब के ५ दिवसीय उत्सव के क्रम में माता की आरती समिति के पदाधिकारियों ने किया अभीजीत दास ने बताया कि बनारस में पंडाल सैकड़ो है लेकिन ये विश्व की बैठी दूसरी प्रतिमा है।
इस पंडाल में बंग समाज के ढाक व विसर्जन के पहले सिंदुर होली खेली जाएगी ७ फरवरी को प्रतिमा विसर्जित किया जाएगा भजन संध्या में कलाकारों ने माता के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति कर पूरा वातावरण भक्ति में कर दिया। देर रात तक कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर सभी को झुमाया। माता की जय जय कारे से पूरा इलाका गूंजायमान रहा।
Tags
Trending