राज्य कर विभाग के स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अधिवक्ता सेल्स टैक्स व राज्य कर अधिकारियों के मध्य आयोजित इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, और शतरंज के मैच खेले गए।
सेल्स टैक्स बार पल्सर में आयोजित शतरंज व कैरम प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कृष्ण पाल, राधा कृष्ण गुप्ता, राम त्रिपाठी, दिलीप भार्गव, नवरत्न सिंह, जय किशन गुप्ता, अभिषेक राय, रोशन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।