किसान महाकुंभ को निरस्त किए जाने से नाराज आयोजकों ने किया विरोध प्रदर्शन

किसान महाकुंभ के आयोजन की अनुमति प्रदान करने के पश्चात उसको अचानक निरस्त करने के खिलाफ स्वामी सहजानंद समिति के सदस्यों ने वाराणसी के शास्त्री घाट पर विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर लोगों का कहना था कि सरकार काफी भेदभावपूर्ण और अन्याय पूर्ण रवैया अपना रही है। 

समिति के राष्ट्रीय महासचिव विनय शंकर राय ने कहा कि हम लोग किसान महाकुंभ के माध्यम से किसानों की समस्याओं के साथ उनके उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाकर आम किसान को जागरूक करने का प्रयास कर रहे थे किसान महाकुंभ समस्त किसानों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होता मगर जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति देने के पश्चात उसको अचानक वापस लेने का कार्य किया है अब इस प्रकार से किसान महाकुंभ का आयोजन नहीं हो पाएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post