अनियंत्रित ट्रक ने महाकुंभ से लौट रही बस को मारी टक्कर

सोनभद्र-पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रही छत्तीसगढ़ की एक बस को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने तत्परता से खुलवाया।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 42 यात्रियों का दल प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए गया हुआ था।

स्नान के बाद लौटते समय बुधवार सुबह लगभग 8 बजे उनकी बस मुर्धवा से बभनी मार्ग पर लगभग एक किलोमीटर ही आगे बढ़ी थी कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी।बस चालक ओडिशा के सम्भलपुर निवासी उमेश सागर  बताया कि उन्होंने ट्रक को तेज गति से आते देखा और बस को किनारे खड़ा कर दिया। बावजूद इसके, अनियंत्रित ट्रक ने एक दूसरी ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में बस को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक उमेश सागर, कटनी निवासी नामदेव (67) और छिंदवाड़ा निवासी नीरज कुमार (42) को चोटें आई हैं।मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी के एसआई नसरुद्दीन ने घायलों को हिंडाल्को अस्पताल भिजवाया। बस यात्रियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक भागने लगा, जिसे यात्रियों ने पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान ट्रक के दूसरे चालक ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया, जिसके बाद वह जंगल की ओर भाग गया।यात्रियों का आरोप है कि ट्रक चला रहा युवक नौसिखिया लग रहा था, उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में बस पर सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें अन्य माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post