बनारस रेल इंजन कारखाना में अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

बनारस रेल इंजन कारखाना में अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना के खेलकूद संघ के तत्वावधान में दिनांक 18 फरवरी को आयोजित अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बड़े ही रोमांचक रहा । इस मैच में लोको-2 और सिविल व भंडार डिपो की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में लोको-2 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिविल व भंडार डिपो को 25-12 और 25-14 के अंतर से हराकर अपनी जीत दर्ज की।

मैच के आरंभ से पहले मुख्य अतिथि के रूप में बरेका कुश्ती संघ के सचिव व उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, स्पेयर श्री एम. पी. सिंह तथा वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सहायक सामग्री प्रबंधक श्री हरिश सिंह कुरीयाल, वॉलीबॉल कोच श्री सुनील राय, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक के साथ ही काफी संख्यां में खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी भी उपस्थित थे।इसी क्रम में एक अन्ये मैच लोको-1 और प्रशासन के बीच निर्धारित था, 

लेकिन प्रशासन की टीम समय से मैदान पर नहीं पहुँच सकी, जिसके परिणामस्वरूप लोको-1 को बिना किसी मुकाबले के विजेता घोषित कर दिया गया।उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन बनारस रेल इंजन कारखाना के कर्मचारियों की खेल भावना और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।


       

                          

Post a Comment

Previous Post Next Post