त्रिलोचन घाट पर स्वच्छता ही सेवा अभियान

महाशिवरात्रि के पूर्व अभियान का 10वां दिनबुधवार को नमामि गंगे गंगा विचार महानगर इकाई की ओर से त्रिलोचन घाट पर देवाधिदेव महादेव के मंदिर में सफाई की गयी।स्वच्छता ही सेवा है, सफाई ही पूजा है अभियान के 10वें दिन गंगा किनारे मंदिर में सेवाकार्य किया गया।

मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि ने झाड़ू लगाकर पूरे मंदिर परिसर को साफ किया।मंदिर प्रांगण को धोए जाने के बाद गंगाजल से सभी देव विग्रहों को स्नानादि कराया गया।पूजन के दौरान भस्म, पुष्प, धुप, दीप अर्पित किया गया।मंदिर में एक विशाल शिवलिंग दो अन्य छोटे शिवलिंग सहित कई देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित हैं।शिवम ने बताया कि अभियान 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक विभिन्न घाटों पर जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post