भोजपुरी के नायक, गायक व सांसद मनोज तिवारी का मनाया गया जन्मदिन

भोजपुरी के सुप्रसिद्ध नायक गायक भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सांसद डॉ मनोज तिवारी मृदुल का जन्मदिन दशाश्वमेध घाट पर गीतकार कन्हैया दुबे के संयोजन में गीत संगीत सोहर के साथ केक काटकर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मनाया गया लोक गायक डॉ अमलेश शुक्ला ने अनेक गीत सुनाए तबले पर गौरीश श्रीवास्तव ने कुशल संगत किया ।

बधाई देने वालों में शीतला मंदिर के उप महंत पं अवशेष पांडेय भाजपा युवा नेता पं सुनील शर्मा गंगोत्री सेवा समिति के सचिव पं दिनेश शंकर दुबे मनीष यादव प्रभात विश्वकर्मा सहित अनेक लोग शामिल होकर मनोज तिवारी को उनके दीर्घायु जीवन की कामना किया और मां गंगा का पूजन किया गया सांसद मनोज तिवारी ने सभी काशी वासियों का दूरभाष से आभार व्यक्त किया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post