ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा का विधिविधान से दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। वहीं कारिडोर का भ्रमण कर इसकी भव्यता भी देखी। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
ओडिशा के मुख्यमंत्री परिवार के साथ बजड़े पर सवार होकर गंगा द्वार से श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा का दर्शन-पूजन कर लोक मंगल की कामना की।