बनारस रेल इंजन कारखाना में खेल संघ के तत्वावधान में केंद्रीय क्रीड़ा मैदान में आयोजित अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 के दो रोमांचक मैच खेले गए। पहले मैच में सिविल एवं भंडार डिपो ने प्लांट डिविजन को 50 रनों से हराकर विजय प्राप्त की। सिविल एवं भंडार डिपो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाये। लक्ष्मी शंकर यादव ने शानदार 52 रनों की पारी खेली, वहीं इमरान ने नाबाद 29 रन बनाए। अमित सिंह (44 रन) और सुनीत (18 रन) ने भी अहम योगदान दिया।
प्लांट डिविजन की ओर से सूर्यदेव सिंह और बलवंत ने क्रमशः 26 और 29 रन देकर 1-1 विकेट प्राप्त किए, लेकिन वे लक्ष्य का पीछा करने में सफल नहीं हो सके। प्लांट डिविजन 9 विकेट खोकर केवल 141 रन ही बना सकी। फ़ैज़ अहमद ने 51 रन की पारी खेली, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद प्लांट डिविजन को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के "मैन ऑफ द मैच" का खिताब लक्ष्मी शंकर यादव को दिया गया, जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सिविल एवं भंडार डिपो को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दूसरे मैच में लोको-1 और इंजन डिविजन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें इंजन डिविजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए। अमन शेख (46 रन) और मृत्युंजय सिंह (29 रन) ने बेहतरीन पारियां खेली, जबकि लोको-1 की तरफ से मजहर कमाल ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लोको-1 ने केवल 16 ओवरों में 2 विकेट खोकर 164 रन बनाकर जीत हासिल की। सुरेंद्र गौड़ की नाबाद 69 रन की पारी ने लोको-1 को विजय दिलाई। इंजन डिविजन की तरफ से दिनेश यादव ने 11 रन देकर 1 विकेट लिया, लेकिन लोको-1 की मजबूत बल्लेबाजी के सामने वे सफल नहीं हो पाए। मैन ऑफ द मैच सुरेंद्र गौड़ रहे, जिन्होंने अपनी शानदार नाबाद पारी से टीम को जीत दिलाई।इन दो रोमांचक मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए खिलाड़ियों ने खेल भावना और टीमवर्क की मिसाल पेश की।