जूना अखाड़े के पंच का स्वागत वाराणसी के चांदपुर में हुआ। मौके पर डीएम एस राज लिंगम मौजूद रहे। अखाड़े ने यहां पर भोजन किया। ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत हुआ। जिसके बाद सभी पंच कमच्छा स्थित अखाड़े के लिए रवाना हो गए।जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज ने बताया - आज हमारे पंच अपने-अपने अखाड़े में चले जाएंगे। बाकी संत महात्मा पूर्णिमा स्नान के बाद काशी के लिए प्रस्थान करेंगे।उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि को हम सभी गंगा स्नान करेंगे। उसके बाद नागा साधु दिगंबर भगवान शिव के बारात में शामिल होंगे। हम लोग पेशवाई करेंगे और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को हम लोग बैजनाथ से पंचगंगा घाट के लिए एक साथ रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि वह हमारा संक्षिप्त पेशवाई रहेगी। हम लोग यहां स्नान करेंगे।जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज ने बताया - इस कुंभ का नाम ग्रीन बुक में छपेगा । उन्होंने कहा कि इतने श्रद्धालु इससे पहले कभी नहीं आए थे। उन्होंने कहा मैं 1974 से कुंभ देखता आया हूं लेकिन आज तक इतनी भीड़ नहीं देखी।
उन्होंने कहा सनातन धर्म की विजय हुई | कुंभ में आए साधु संतों का आशीर्वाद मिला। जूना अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज ने कहा - आज हमारी बड़ी पेशवाई नहीं हो रही है नागा साधु निकले हुए हैं। वह धीरे-धीरे शाम तक काशी पहुंचेंगे। विभिन्न मठों एवं गंगा घाटों पर वह अपना डेरा जमाएंगे। उन्होंने कहा कि अब 12 फरवरी को पूर्णिमा स्नान के बाद हम आगे की योजना बनाएंगे।