महाकुंभ पलट प्रवाह का क्रम पूर्व की तरह बना हुआ है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से शहर के लगभग सभी क्षेत्र पटे हुए हैं। भीड़ का आलम यह है कि गोदौलिया दशाश्वमेध क्षेत्र में पैर रखने तक की जगह नहीं है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सभी मार्ग पंचगंगा से लेकर प्रयाग घाट के बीच श्रद्धालुओं का रेल है शहर की सड़कों पर दिन चढ़ने के साथ भीड़ का दबाव बढ़ता गया विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए मैदागिन दशाश्वमेध गंगा द्वार से कतार लगी रही।
मैदागिन लहूराबीर बड़ी पियरी बेनिया लक्सा सोनारपुरा आदि स्थानों पर जाम की भीषण स्थिति देखने को मिली। डीएम एस. राज लिंगम और अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चनप्पा ने गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे सहित आसपास निरीक्षण किया। और लगातार लोगों की मदद में जुटे रहे। वही वाराणसी में प्रयागराज महाकुंभ से शनिवार को तीर्थयात्रियों का जन सैलाब उमड़ा। बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु दर्शन आरती घंटो कतार में लग रहे ।सुरक्षा यह दृष्टिगत प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। वाहनों का प्रवेश बंद रहा गंगा घाट पर जाने वाले मार्ग को डायवर्जन किया गया था । पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा और लगातार लोगों की सहायता में लगे रहे