सारनाथ पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, 12 केस में आरोपी शातिर लुटेरे के पैर में लगी गोली

सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंगरोड पर शनिवार की भोर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है

बदमाश ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चार राउंड गोलियां चलाई। फायरिंग के बीच एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।घायल बदमाश विशाल को तुरंत नरपतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।सूचना पाकर एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए और शूटआउट की जानकारी ली। पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विशाल शातिर लुटेरा है और उस पर विभिन्न जनपदों के थानों में 12 केस दर्ज हैं।आरोपी मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में बेनीपुर अकथा में रह रहा था। विशाल भारती लूट और चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की भोर में सिंहपुर अंडरपास पर सारनाथ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की बाइक के साथ आगे तेजी से भाग रहा था पुलिस ने उसका पीछा किया तो बाइक सवार द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा भी सेल्फडिफेंस में फायरिंग की गई, जिसमें बाइक सवार के दाहिने पैर में गोली लगी है. उसको प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजवाया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post