विद्युत मजदूर संगठन व विद्युत संविदा मजदूर संगठन द्वारा दिलीप कुमार पाण्डेय,सहायक अभियन्ता एवं पूर्वांचल संरक्षक के सेवानिवृत्ति पर विदाई व सम्मान समारोह आयोजित किया गया


विद्युत मजदूर संगठन द्वारा पूर्वांचल संरक्षक श्री दिलीप कुमार पाण्डेय,सहायकअभियन्ता के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में चितईपुर स्थित आर आर पैलेस लॉन में विदाई और सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।  

कार्यक्रम में संगठन के ओर से पूर्वांचल अध्यक्ष श्री इंद्रेश कुमार राय, प्रदेश प्रभारी संविदा श्री पुनीत राय,श्री प्रवीण कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री, श्री अवधेश पाल आदि उपस्थित हुए जिनको मोमेंटो देकर पूर्वांचल अध्यक्ष श्री इंद्रेश कुमार राय एवं पूर्वांचल महामंत्री श्री वेद प्रकाश राय ने स्वागत तथा संचालन पूर्वांचल उपाध्यक्ष श्री संदीप कुमार द्वारा किया गया।

संगठन के ओर से सर्वश्री इंद्रेश कुमार राय,पुनीत राय,वेद प्रकाश राय,राहुल कुमार,संदीप कुमार,उदय प्रताप सिंह, संजय सिंह,राजकुमार यादव,विजय नारायण हिटलर,अवनीश प्रजापति,प्रशान्त सिंह,उदयभान दूबे,अरविन्द यादव,महेन्द्र कुमार सिंह, सन्तोष कुमार सिंह,धनंजय सिंह,अवनीश प्रजापति,घनश्याम जी, श्रीनिवास यादव,उमेश यादव,कांता लाल, मदन जी,सन्त कृपाल यादव,शैलेन्द्र चौधरी,रंजीत मौर्या,भैयालाल भारद्वाज,पवन शर्मा,ओ0पी0 भारद्वाज,तरुण कौशिक, दिनेश सिंह,प्रियांशु सिंह,रोहित मिश्रा, कुमार सोनल, श्याम सुन्दर पदाधिकारी मौजूद रहे।

सम्मान समारोह का संचालन श्री वेद प्रकाश राय, पूर्वांचल महामंत्री एवं श्री संदीप कुमार, पूर्वांचल उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री राजकुमार यादव और श्री विजय नारायण हिटलर ने दिया।

              

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post