डर्बीशायर क्लब के तत्वावधान में हर साल की तरह इस साल भी पितरकुण्डा तिराहे पर भारत की महान स्वर कोकिला व भारतरत्न से सम्मानित लता मंगेश्कर की पुण्यतिथि मनाई गई। क्लब सदस्यों ने क्लब अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में लता मंगेशकर के चित्र पर माला-फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके गाये अमर गीतों को याद किया।
शकील अहमद ने आगे कहा भारत सरकार से प्रधानमंत्री जी से की लता मंगेशकर के नाम से भारत के किसी भी राज्य में एक क्रिकेट स्टेडियम बनवाया जाए उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर भारतरत्न से सम्मानित थी उनकी मृत्यु से फिल्मी दुनिया को बहुत क्षति पहुंची है। इस मौके पर बादशाह अली राजू मोहम्मद असलम इश्तियाक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Tags
Trending